गोटेदार मंगाई रे मेरी मां की चुनरिया , मां की चुनरिया शेरावाली की चुनरिया रातों रात मंगाई रे मेरी मां की चुनरिया
ये चुनरी ब्रम्हा ने मंगाई , ब्रम्हाणी ओढ़ के आईं रे मेरी मां की चुनरिया
ये चुनरी विष्णु ने मंगाई , लक्ष्मी मैया ओढ़ के आईं रे मेरी मां की चुनरिया
ये चुनरी भोले ने मंगाई , गौरा मैया ओढ़ के आईं रे मेरी मां की चुनरिया
ये चुनरी राम जी ने मंगाई , सीता मैया ओढ़ के आईं रे मेरी मां की चुनरिया
ये चुनरी कान्हा ने मंगाई , राधा रानी ओढ़ के आईं रे मेरी मां की चुनरिया
ये चुनरी भक्तों ने मंगाई , मैया रानी ओढ़ के आईं रे मेरी मां की चुनरिया
No comments:
Post a Comment