पीली पीली सरसों मां की पीली रे चुनरिया
अबकी बरस मां का चोला सिलवाऊं , चोला सिलवाऊं उसमें गोटा लगवाऊं , मां के चोले का नजारा मां के चोले का नजारा जरा देखन दे
पीली पीली सरसों मां की पीली रे चुनरिया
अबकी बरस मां का टीका बनवाऊं , टीका बनवाऊं उसमें मीना जड़वाऊं , मां के टीके का नजारा जरा देखन दे
अबकी बरस मां का चूड़ा बनवाऊं , चूड़ा बनवाऊं उसमें हीरा जडवाऊं , मां के चूड़े का नजारा जरा देखन दे
अबकी बरस मां की पायल बनवाऊं पायल बनवाऊं उसमें घुंघरू लगवाऊं मां के पायल का नजारा जरा देखन दे
अबकी बरस मां का जगराता करवाऊं , जगराता करवाऊं उसमें पंडित बुलवाऊं जगराते का नजारा जरा देखन दे
No comments:
Post a Comment