मैं तो बड़ी दूर से आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
मैं तो पैदल चलकर आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
टीका तो मैं लेकर आई बिंदिया लगाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
हरवा तो मैं लेकर आई माला पहनाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
चूड़ा तो मैं लेकर आई मेहंदी लगाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
पायल तो मैं लेकर आई महावर लगाने आई मेरी मां तू जाने तेरो काम जाने
चोला तो मैं लेकर आई चुनरी ओढ़ाने आई मेरी मां मैं तू जाने तेरो काम जाने
No comments:
Post a Comment