आसन सहित चली ओ मैया मेरी झोपड़िया में
जब मैया तुम्हें भूख लगेगी , भोजन दूंगी बनाय ओ मैया मेरी झोपड़िया में
जब मैया तुम्हें प्यास लगेगी , गढुआ दूंगी भराय ओ मैया मेरी झोपड़िया में
जब मैया तुम्हें तलब लगेगी , वीणा दूंगी रचाय ओ मैया मेरी झोपड़िया में
जब मैया तुम्हें नींद लगेगी , सिजिया दूंगी लगाय ओ मैया मेरी झोपड़िया में
विनती मेरी न ठुकराना , वेटी की मैया लाज निभाना आसन सहित चली आना ओ मैया मेरी झोपड़िया में
No comments:
Post a Comment