माता भजन : बेटी की लाज निभाना ओ मैया (एक और जबरदस्त भजन शानदार ढोलक के साथ नवरात्रि स्पेशल)

 

 

आसन सहित चली ओ मैया मेरी झोपड़िया में 

जब मैया तुम्हें भूख लगेगी , भोजन दूंगी बनाय ओ मैया मेरी झोपड़िया में 

जब मैया तुम्हें प्यास लगेगी , गढुआ दूंगी भराय ओ मैया मेरी झोपड़िया में 

जब मैया तुम्हें तलब लगेगी , वीणा दूंगी रचाय ओ मैया मेरी झोपड़िया में 

जब मैया तुम्हें नींद लगेगी , सिजिया दूंगी लगाय ओ मैया मेरी झोपड़िया में 

विनती मेरी न ठुकराना , वेटी की मैया लाज निभाना आसन सहित चली आना ओ मैया मेरी झोपड़िया में 




Share:

No comments:

Post a Comment