जग से निराला मां का धाम है मिलता सभी को यहां प्यार है
चरणों में जो भी मां के आयेगा मन की मुरादें वो ही पायेगा , रहता है मां का खुला द्वार है मिलता सभी को यहां प्यार है
महिमा जो दिल से मां की गायेगा नाम दुनिया में वो ही पायेगा , देती हैं जीवन मां सुधार है मिलता सभी को यहां प्यार है
भक्तों की ये तो महतारी हैं सारी दुनिया की हितकारी हैं , भर देतीं सबका भंडार हैं मिलता सभी को यहां प्यार है करती हैं
सबको निहाल मां सुनती हैं बच्चों की पुकार मां , करती मां बेड़ा भव से पार हैं मिलता सभी को यहां प्यार है
No comments:
Post a Comment