जन्मदिन गीत : जुग जुग जिये बिटिया रानी केक कटाओ (शिखा और स्मृति के जन्मदिन पर बधाई गीत सुनें)

 

 

आया है जन्मदिन बधाई गाओ रे जुग जुग जिये बिटिया रानी केक कटाओ रे 

पापा जी की प्यारी है मम्मी की दुलारी दोनों के जीवन में खिली फुलवारी जग में नाम कमाओ तुम घर महकाओ रे जुग जुग जिये बिटिया रानी केक कटाओ रे 

बाबा जी की प्यारी है दादी की दुलारी दोनों के जीवन में खिली फुलवारी जग में नाम कमाओ तुम घर महकाओ रे जुग जुग जिये बिटिया रानी केक कटाओ रे 

चाचा जी की प्यारी है चाची की दुलारी दोनों के जीवन में खिली फुलवारी जग में नाम कमाओ तुम घर महकाओ रे जुग जुग जिये बिटिया रानी केक कटाओ रे 




Share:

No comments:

Post a Comment