मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने
तन भी तेरा मन भी तेरा ये जीवन का सब कुछ तेरा मेरा जीवन तेरे नाम दुनिया क्या जाने
चैन चुरा के पगली बनाया छोड़ के सब कुछ तुझे अपनाया मेरी कर दी नींद हराम दुनिया क्या जाने
शरण में आई गले लगालो मुझको अपनी सेवा में लगालो मैं तो रटूं तुम्हारा नाम दुनिया क्या जाने
मेरी कुटी में तेरा ठिकाना बरसाने में आना जाना मैंने जीवन कर दिया दान दुनिया क्या जाने
No comments:
Post a Comment