सब हो गये आनंद ठाठ आई मैया तेरी शरणा
उठके सबेरे तुम्हें मनावां तेरे चरणों में शीश झुकावां , सब छोड़ें बिस्तर खाट आई मैया तेरी शरणा
तेरे द्वारे भजन करूंगी तेरे दर्शन से प्यास बुझाऊंगी , मैया करना भव से पार आई मैया तेरी शरणा
हम सब सखियां तेरे पुजारी सुन लो मैया बिनती हमारी , मेरी बिगड़ी बनाओ बारम्बार आई मैया तेरी शरणा
No comments:
Post a Comment