माता भजन : सब हो गये आनंद ठाठ आई मैया तेरी शरणा (बहुत ही सुंदर सरल भजन सुनें नवरात्रि स्पेशल)

 

 

सब हो गये आनंद ठाठ आई मैया तेरी शरणा 

उठके सबेरे तुम्हें मनावां तेरे चरणों में शीश झुकावां , सब छोड़ें बिस्तर खाट आई मैया तेरी शरणा 

तेरे द्वारे भजन करूंगी तेरे दर्शन से प्यास बुझाऊंगी , मैया करना भव से पार आई मैया तेरी शरणा 

हम सब सखियां तेरे पुजारी सुन लो मैया बिनती हमारी , मेरी बिगड़ी बनाओ बारम्बार आई मैया तेरी शरणा 




Share:

No comments:

Post a Comment