लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आ जाओ मेरे द्वार पधारो म्हारे अंगना में
अंगना में चौक सजाऊं तेरी दुर्गे मैया , ज्योति जलाऊं तेरी अम्बे मैया , भक्त करें इन्तजार पधारो म्हारे अंगना में
शिव संग आओ हरी संग आओ , लाओ नौ बहनों को साथ पधारो म्हारे अंगना में
हनुमत लाओ मैया भैरव लाओ , लाओ लांगुरिया साथ पधारो म्हारे अंगना में
पान सुपारी मैया ध्वजा नारियल , भेंट चढ़ाऊं सरकार पधारो म्हारे अंगना में
हलुआ चने का भोग बनाया , आके करो स्वीकार पधारो म्हारे अंगना में
मन्दिर बुलावे मैया दीपक बुलावे , सगुन बुलावे मैया भक्त बुलावें आई जगराते की रात पधारो म्हारे अंगना में
No comments:
Post a Comment