मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना
बड़ा बेटा मेरे पास न आए , दूर से करे वो बात बुढ़ापा मुझे मत देना
छोटा बेटा मेरा पैसे वाला , कभी न पूछे मेरा हाल बुढ़ापा मुझे मत देना
बेटी तो मेरी गयी सासुरे , कभी न करती बात बुढ़ापा मुझे मत देना
कौड़ी कौड़ी बहुत गंवाई , बहू न माने मेरी बात बुढ़ापा मुझे मत देना
अपने पसंद की कोठी बनवाई , कोने में डाली मेरी खाट बुढ़ापा मुझे मत देना
कभी न मुझको देना बुढ़ापा , तेरा भजन करूं दिन रात बुढ़ापा मुझे मत देना
No comments:
Post a Comment