मुझे मिल गया नंद का लाल रसिया होली में
टीका मेरा भींगे नथुनी मेरी भींगे मेरी बिंदिया हो गई लाल रसिया होली में
कंगना मेरा भींगे हरवा मेरा भींगे मेरी मेहंदी हो गई लाल रसिया होली में
तगड़ी मेरी भींगे पायल मेरी भींगे मेरी महावर हो गई लाल रसिया होली में
चोली मेरी भींगे लहंगा मेरा भींगे मेरी चूनर हो गई लाल रसिया होली में
ढोलक मेरा भींगे चिमटा मेरा भींगे मेरी सखियां हो गईं लाल रसिया होली में
No comments:
Post a Comment