शिव भजन : भोले मेरे सपनों में आया न करो (ऐसा भजन जो आपको बार बार सुनने का मन करे शिवरात्रि स्पेशल)

 

 

होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती के संग 

कुटी छोड़ शिवशंकर चल दिए लियो नादिया संग , गले में है रूद्रों की माला नाग लिपट रहे अंग 

होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती के संग 

एक मन खा गए भांग धतूरा धड़ियों पी गये भंग , एक सेर गांजे का पी गये हुए नशे में दंग 

होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती के संग 

कामिनी होली खेल रही है देवर जेठा संग , रघुवर होली खेल रहे सीता जी के संग 

होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती के संग 

राजा इन्द्र ने होली खेली इंद्राणी के संग , राधा होली खेल रहीं हैं श्री कृष्णा के संग 

होली खेल रहे शिवशंकर गौरा पार्वती के संग 




Share:

No comments:

Post a Comment