भोले मेरे सपनों में आया न करो डमरू वाली तान सुनाया न करो
डमरू की तान सुन ब्रम्हा चले आते हैं वेद पुराण छोड़ डमरू में रम जाते हैं डमरू से अम्रत बरसाया न करो डमरू वाली तान सुनाया न करो
डमरू की तान सुन विष्णु चले आते हैं शंख चक्र छोड़ के डमरू में रम जाते हैं डमरू से अम्रत बरसाया न करो डमरू वाली तान सुनाया न करो
डमरू की तान सुन राम चले आते हैं धनुष वाण छोड़ के डमरू में रम जाते हैं डमरू से अम्रत बरसाया न करो डमरू वाली तान सुनाया न करो
डमरू की तान सुन कान्हा चले आते हैं मुरली को छोड़ के डमरू में रम जाते हैं डमरू से अम्रत बरसाया न करो डमरू वाली तान सुनाया न करो
No comments:
Post a Comment