राधा कृष्ण भजन : चलो बृंदावन धाम (मुरली और राधा की बहुत ही मधुर बातचीत आप भी सुनें एक बार)

 

 

मुरलिया राधे से बतलाये कहत मुरलिया सुन मेरी बहना श्याम न छोड़े जायें मुरलिया राधे से बतलाये 

हरे बांस की बनी रे मुरलिया , तारों से जड़वाये मुरलिया राधे से बतलाये 

बारह छेद किये मेरी बहना , मुतियन से सजवाये मुरलिया राधे से बतलाये 

जब रे श्याम ने ओंठो पे धर लयी , मीठी तान सुनाये मुरलिया राधे से बतलाये 

घर के धंधे छोड़ो मेरी बहना , चलो बृंदावन धाम मुरलिया राधे से बतलाये 




Share:

No comments:

Post a Comment