बोलो सब मिलके जयकारा शेरावाली का बोलो सब मिलके जयकारा मेहरावाली का
मां पहाड़ा वाली जय माता दी , मां जोतावाली जय माता दी, मां मनसा देवी जय माता दी , मां नैना देवी जय माता दी , मां
काली मैया जय माता दी , मां लक्ष्मी मैया जय माता दी , मां सरस्वती मैया जय माता दी चामुंडा देवी जय माता दी , मां वैष्णो रानी जय माता दी
मैया का जयकारा ही ध्यानूं ने लगाया था , कटा हुआ शीष मां ने पल में मिलाया था
बोलो सब मिलके जयकारा ज्वाला मैया का
रेम से बोलो जय माता दी , सारे बोलो जय माता दी , जरा आगे वाले जय माता दी , जरा पीछे वाले जय माता दी , मेरी मां न
सुनया जय माता दी , जरा सच्चे मन से जय माता दी , जरा ताली बजाके जय माता दी
तारा ने जो किया था जयकारे का कमाल था , राजा ने मारा था जिसे जिंदा हुआ लाल था
बोलो सब मिलके जयकारा झंडेवाली का
मां आने वाली जय माता दी , वो दर्शन देंगी जय माता दी , मां सबकी सुनती जय माता दी , वो देर न करतीं जय माता दी , मां
सब कुछ देतीं जय माता दी , वो कुछ नही लेतीं जय माता दी , वो झोलियां भरतीं जय माता दी
मैया के जयकारे की शान ही निराली है , जिसने लगाया मां ने भरी झोली खाली है
बोलो सब मिलके जयकारा चिंतपूर्णी का
No comments:
Post a Comment