मेरी मइया ने कैसी सौगात दे दी, शेरावाली ने ओ कालका मैया ने कैसी सौगात दे दी जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का कर लो जागरण मैया का
रात का जो भी जागरण कराये, भगवती माता घर उसके आये , ओ लेके बजरंगी संग,भैरों मस्त मलंग,
ओ माँ ने भक्तों को दर्शन की रात दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
कर लो जागरण मइया का कर लो जागरण मैया का
दुख हरणी ये दीन दयाला, ये माँ काली ये मां ज्वाला,
मारे शुम्भ निशुम्भ, मधु-कैदम-कुटुम्ब
ओ माँ ने कैसे-कैसे दुष्टों को मात दे दी
जागरण के लिये सारी रात दे दी
No comments:
Post a Comment