माई रे माई तक तेरे भवन में भाग्य सभी का जागा बाबरी हो गई तेरी पुजारिन मन में भक्ति में लागा शेरावाली मेरी मां पहाड़ा वाली मेरी मां
मां के भवन में लहराते हैं देखो लाल झंडे , जगमग जगमग ज्योति जलती करें आरती पंडे शेरावाली मेरी मां पहाड़ा वाली मेरी मां
मां के भवन में बाज रहे हैं डम डम ढोल नगड़िया , नाच दिखावें जोगनिया और बाज रही पायलिया शेरावाली मेरी मां पहाड़ा वाली मेरी मां
मां के भवन में भैरव बाबा करते हैं अगवानी , आते जाते भक्तों पर लांगुरिया की निगरानी शेरावाली मेरी मां पहाड़ा वाली मेरी मां
हलुआ और मिठाई बंटता है मन्दिर के अंदर , चना चिरौंजी खाने आते बड़े बड़े वहां बन्दर शेरावाली मेरी मां पहाड़ा वाली मेरी मां
जो कोई दुखिया टेर लगावे आके मैया मैया , आकर मैया बीच भंवर से पार लगावें नैया शेरावाली मेरी मां पहाड़ा वाली मेरी मां
No comments:
Post a Comment