होली खेलन राधा आई रे आओ श्याम बिहारी
श्याम बिहारी मेरे बांके बिहारी ऋतु रंगों की आई रे आओ श्याम बिहारी
पीस पीस केसर रंग बनाया , भांति भांति का इत्र मिलाया दिल में उमंग है छाई रे आओ श्याम बिहारी
ग्वाल बाल सब सखियां आईं , रंग गुलाल साथ में लाईं कैसी ये रास रचाई रे आओ श्याम बिहारी
आज श्याम नही बच पाओगे , छुपकर हमसे कहां जाओगे हमने ये अरज लगाई रे आओ श्याम बिहारी
अपना कौन और कौन पराया , सबने मिलकर रंग लगाया महिमा बरन न जाई रे आओ श्याम बिहारी
No comments:
Post a Comment