शिव गौरा विवाह भजन : रूप बदल जब भोले आये जैसे कुंवर कन्हैया (एकदम नया जबरदस्त धमाकेदार सुनें)

 

 

बना है दूल्हा दाड़ी वाला धूनी का रमैया 

शेषनाग की जुल्फें काढ़े शेषनाग लिपटैया , शेषनाग गले में पहने सिर पे गंगा मैया 

बाघाम्बर का बाघा पहने गले मुंड की माला , भांग धतूरा खाता जाये डमरू का बजैया 

सब सखियां मिल देखन आईं पार्वती का दूल्हा , जब भोले की देखी सूरत हंस रहे लोग लुगैया 

सारी सखियां हंसी उड़ावें कैसा दूल्हा आया , जब भोले ने छोड़ी ततैया नाचें ता ता थैया 

पार्वती की माता रोवें कैसा वर तूने पाया , होनी थी जो हो गई विधाता कहें पड़ोसी भैया 

मत कर माता चिंता मेरी भोले जग के स्वामी , रूप बदल जब भोले आये जैसे कुंवर कन्हैया 

बना है दूल्हा दाड़ी वाला धूनी का रमैया 




Share:

No comments:

Post a Comment