हनुमान भजन : कांधे सोहें राम लक्ष्मण दोनों भैया (भोजपुरी भाषा में सुनें बहुत ही मनमोहक भजन)

 

झूमत आवे हो बजरंगी मतवलवा 

कहां पे मुकुट सोहे कहां पे सिंदुरवा , कहां पे सोहे हो तुलसी की माला 

माथे पे मुकुट सोहे अंग में सिंदुरवा , गले में सोहे हो तुलसी की माला 

किनका है लाल और किनका सेवकवा , किनका है दोनों नैनों की पुतरिया 

अंजनी के लाल और राम के सेवकवा , सीता मैया के दोनों नैनों की पुतरिया 

कौन हाथ गदा सोहे कौन हाथ पहाड़वा , कहां पे सोहे हो राम लक्ष्मण दोनों भैया 

बांये हाथ गदा सोहे दांये हाथ पहाड़वा , कांधे सोहे हो राम लक्ष्मण दोनों भैया 




Share:

No comments:

Post a Comment