होली स्पेशल : धीरे धीरे मार कान्हा पिचकारी (कीर्तन में होली की मस्ती ही मस्ती जबरदस्त धमाकेदार डांस)

 

 

धीरे धीरे मार कान्हा पिचकारी पिचकारी कान्हा पिचकारी 

ससुर हमारे कुछ न कहेंगे श्याम सास हमारी कर देंगी बदनाम कुछ सोच ले कुछ जान ले कुछ बोल दे कुछ मान ले अरे 

पिया हमारे घर नही और हमें किसी का डर नही धीरे धीरे मार कान्हा पिचकारी पिचकारी कान्हा पिचकारी 

जेठ हमारे कुछ न कहेंगे श्याम जिठनी हमारी कर देंगी बदनाम कुछ सोच ले कुछ जान ले कुछ बोल दे कुछ मान ले अरे 

पिया हमारे घर नही और हमें किसी का डर नही धीरे धीरे मार कान्हा पिचकारी पिचकारी कान्हा पिचकारी 

देवर हमारे कुछ न कहेंगे श्याम देवरानी कर देंगी हमें बदनाम कुछ सोच ले कुछ जान ले कुछ बोल दे कुछ मान ले अरे

पिया हमारे घर नही और हमें किसी का डर नही धीरे धीरे मार कान्हा पिचकारी पिचकारी कान्हा पिचकारी 

नंदोई हमारे कुछ न कहेंगे श्याम ननद हमारी कर देंगी बदनाम कुछ सोच ले कुछ जान ले कुछ बोल दे कुछ मान ले अरे 

पिया हमारे घर नही और हमें किसी का डर नही धीरे धीरे मार कान्हा पिचकारी पिचकारी कान्हा पिचकारी 




Share:

No comments:

Post a Comment