कृष्ण भजन : मन्दिर में आना मेरे सांवरे (ऐसा धमाकेदार भजन जो आपके मन में उतर जाये आप भी सुनें)

 

 

गोकुल जाना चूनर लाना फिर मन्दिर में आना मेरे सांवरा ओ मेरे सांवरा 

ओ मेरे सांवरे गुजरी के लम्बे लम्बे केस रे हो लम्बे केस रे 

लम्बे केस को देख सांवरा वहीं मचल मत जाना मेरे सांवरा ओ मेरे सांवरा 

ओ मेरे सांवरे गुजरी के तीखे तीखे नैन रे हो 

तीखे नैन रे तीखे नैन को देख सांवरा वहीं मचल मत जाना मेरे सांवरा 

ओ मेरे सांवरा ओ मेरे सांवरे गुजरी के मीठे-मीठे बोल रे हो मीठे बोल रे मीठे बोल को सुन के सांवरा वहीं मचल मत जाना मेरे सांवरा 

ओ मेरे सांवरा ओ मेरे सांवरे गुजरी की टेड़ी मेड़ी चाल रे हो टेड़ी चाल रे टेड़ी चाल को देख सांवरा वहीं फिसल मत जाना मेरे सांवरा 

ओ मेरे सांवरा ओ मेरे सांवरे गुजरी का खट्टा मीठा माखन रे हो मीठा माखन रे मीठा माखन खाके सांवरा वहीं मचल मत जाना मेरे सांवरा ओ मेरे सांवरा 




Share:

No comments:

Post a Comment