शिव गौरा विवाह भजन : आसमान में फूलों की बरसात (धमाकेदार मस्त भजन गाया बहनों ने आप भी सुनें)

 

आसमान में फूलों की बरसात हो रही भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 

गंगा कहे मैं बड़ी जमुना कहे मैं बड़ी काहे को बड़ी हो तुम तो जटा में पड़ी भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 

चंदा कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा काहे के बड़े हो तुम तो माथे पे सजे भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 

नाग कहे मैं बड़ा नागिन कहे मैं बड़ा काहे के बड़े हो तुम तो गले में पड़े भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 

डमरू कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा काहे के बड़े हो तुम तो हाथों में सजे भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 

पायल कहे मैं बड़ा घुंघरू कहे मैं बड़ा काहे को के बड़े हो तुम तो पैरों में पड़े भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 

भक्ता कहें मैं बड़ा संगत कहे मैं बड़ा काहे के बड़े हो तुम तो चरणों में पड़े भोले तेरी शादी गौरा से हो रही 




Share:

No comments:

Post a Comment