मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में तेरी ममता की शीतल फुहारों में तेरे मन्दिर के सुंदर नजारों में मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
इतनी प्यारी लगे हमको सूरत तेरी हमने दिल में बसा ली है मूरत तेरी तू भी गिन ले मुझे अपने प्यारों में मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
ऊंचे पर्वत पे हैं मां ठिकाने तेरे आ ही जाते हैं मैया दीवाने तेरे राह कट जाती है जय जयकारों में मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
तेरे द्वारे पे मां जो भी आता है भाग्य खुलते हैं वो मुस्कुराता है जहां बंटती मुरादे हजारों में मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
No comments:
Post a Comment