सब देवों में बड़े हैं गणेश पहले पूजा उनकी करो
गणपति जी का चौड़ा चौड़ा माथा माथे पे मुकुट सजे पहले पूजा उनकी करो
गणपति जी के मोटे मोटे हाथ हैं हाथों में कंगन सजें पहले पूजा उनकी करो
गणपति जी के मोटे मोटे पैर हैं पैरों में घुंघरू सजें पहले पूजा उनकी करो
गणपति जी का सुंदर सा मुख है मोदक का भोग लगे पहले पूजा उनकी करो
गणपति जी के प्यारे प्यारे भक्त हैं चरणों में शीश झुके पहले पूजा उनकी करो
No comments:
Post a Comment