शेरावाली तू मैया तू जग की रचैया हमने जब भी है तुमको पुकारा भवसागर से तूने है तारा भवसागर से तूने है तारा
पर्वतों में युगों से है जयोति तेरी जलती चरणों को धोती हुई गंगा भी बहती राजा हो चाहें कोई रंक हो पाया तुमसे ही सबने सहारा भवसागर से तूने है तारा
रोज ही करोड़ों यहां आते हैं सवाली तुम ही तो मैया सबकी करतीं रखवाली सबके ही कांटों की कलियां बनातीं मैया तेरा ही बस एक सहारा भवसागर से तूने है तारा
जिनके सिरों पे तेरी ममता का हाथ मां दुनिया में चलते वो गर्व के साथ मां झूठे जहां के वो दिल से भी झूठे एक सच्चा है प्यार तुम्हारा भवसागर से तूने है तारा
No comments:
Post a Comment