गौरी के लाला प्रथम तुम्हारी पूजा है
गऊ माता का गोबर मगाऊं मुतियन चौक पुराऊं तुम्हारी पूजा है गौरी के लाला तुम्हारी पूजा है
गंगाजल स्नान कराऊं चन्दन तिलक लगाऊं तुम्हारी पूजा है गौरी के लाला तुम्हारी पूजा है
हरी हरी मैं दूब मगाऊं पीले वस्त्र पहनाऊं तुम्हारी पूजा है गौरी के लाला तुम्हारी पूजा है
धूप दीप से करूं आरती लड्डुअन भोग लगाऊं तुम्हारी पूजा है गौरी के लाला तुम्हारी पूजा है
हम सब तेरी करें वन्दना चरणों में शीष झुकाऊं तुम्हारी पूजा है गौरी के लाला तुम्हारी पूजा है
No comments:
Post a Comment