शिव विवाह भजन : शंकर जी और गौरा मां की शादी का मस्ती से भरा भजन सुनें (महाशिवरात्रि स्पेशल)

 

गौरा तुम्हारी कुंवारी रह जाती मानो हमारा एहसान कि भोले ने हां कर दी 

कैलाश पर्वत से टीका ले आये , टीका ले आये बाबा बिंदिया ले आये पहनो गौरा जी तुम आज भोले ने हां कर दी 

कैलाश पर्वत से नथुनी ले आये , नथुनी ले आये बाबा झुमका ले आये पहनो गौरा जी तुम आज भोले ने हां कर दी 

कैलाश पर्वत से हरवा ले आये , हरवा ले आये बाबा माला ले आये पहनो गौरा जी तुम आज भोले ने हां कर दी 

कैलाश पर्वत से साड़ी ले आये , साड़ी ले आये बाबा चुनरी ले आये ओढ़ो गौरा जी तुम आज भोले ने हां कर दी 

कैलाश पर्वत से चूड़ा ले आये , कंगना ले आये बाबा पायल ले आये पहनो गौरा जी तुम आज भोले ने हां कर दी 




Share:

No comments:

Post a Comment