जय काली कलकत्ते वाली तेरा कहना मानूंगी
जैसा तेरा माथा मैया वैसी बिंदिया लाऊंगी पहनाते पहनाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसे तेरे कान हैं मैया वैसे झुमका लाऊंगी पहनाते पहनाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसा तेरा गला है मैया वैसा हरवा लाऊंगी पहनाते पहनाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसे तेरे हाथ हैं मैया वैसे कंगना लाऊंगी पहनाते पहनाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसी तेरी कमर है मैया वैसी तगड़ी लाऊंगी पहनाते पहनाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसे तेरे पांव हैं मैया वैसी महावर लाऊंगी लगाते लगाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसा तेरा बदन है मैया वैसी चुनरी लाऊंगी ओढ़ाते ओढ़ाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसा तेरा भोग है मैया वैसे पेड़ा लाऊंगी खिलाते खिलाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
जैसा तेरा मन्दिर मैया वैसे भक्ता लाऊंगी गाते ही गाते मैया चरणों में गिर जाऊंगी
No comments:
Post a Comment