सब जय माता की कहिये तेरे लगते नही रुपइये
मां ने आंखें दी हैं प्यारी तुम दर्शन करते रहिए तेरे लगते नही रुपइये
मां ने कान दिये हैं प्यारे तुम सत्संग सुनते रहिए तेरे लगते नही रुपइये
मां ने जीभा दी है प्यारी तुम भजन सुनाते रहिए तेरे लगते नही रुपइये
मां ने हाथ दिये हैं प्यारे तुम ताली बजाते रहिए तेरे लगते नही रुपइये
मां ने पैर दिये हैं प्यारे तुम मन्दिर जाते रहिए तेरे लगते नही रुपइये
No comments:
Post a Comment