सद्गुरु जी भजन : गुरु जी अवगुण से भरा शरीर (मन में बसने वाला बहुत मधुर सदगुरु भजन सुनें)

 

 

गुरु जी अवगुण से भरा शरीर बताओ कैसे तारोगे 

न मैं गंगा जमुना नहाई हरि की पौड़ी जा न पाई गुरु जी मेरी मारी है तकदीर बताओ कैसे तारोगे 

न मैंने बरगद पीपल सींचे सब दिन मोह माया मे बीते गुरू जी मैंने दिया न तुलसी मे नीर बताओ कैसे तारोगे 

न मैं मन्दिर तीर्थ गई न पितरों पे शीष झुकाये गुरु जी मुझे कोई बताओ तरकीब बताओ कैसे तारोगे 

भूखे को जल पान दिया न निर्धन को मैंने दान दिया न गुरु जी मैं ऐसी हुई वे पीर बताओ कैसे तारोगे 

न मैं राधा मीरा बाई न मैं सीता कर्मा बाई गुरु जी मेरी तुम ही हो जागीर बताओ कैसे तारोगे 




Share:

No comments:

Post a Comment