भोग भजन : एकदम नया भोग लगाने के समय गाया जाने वाला भजन (भोग लगाने के समय आप ये जरूर गायें)

 

भोग लगे मां अम्बे मैया जी तेरा भोग लगे 

पहला भोग सतयुग में लागा ब्रह्म जी भोग लगाया मैया जी तेरा भोग लगे 

दूजा भोग त्रेता में लागा राम जी ने भोग लगाया मैया जी तेरा भोग लगे 

तीजा भोग द्वापर में लागा कान्हा जी ने भोग लगाया मैया जी तेरा भोग लगे 

चौथा भोग कलियुग में लागा भक्तों ने भोग लगाया मैया जी तेरा भोग लगे 

घर वालों ने भोग लगाया मैया जी तेरा भोग लगे 

भोग लगाके चली मत जाना आकर दरश दिखाना मैया जी तेरा भोग लगे 

सबकी बिगड़ी बनाना मैया जी तेरा भोग लगे 

सबके कष्ट मिटाना मैया जी तेरा भोग लगे 

सबकी झोलियां भरना मैया जी तेरा भोग लगे 




Share:

No comments:

Post a Comment