कृष्ण भजन : हम पर चलाय गयो टोना किशोर सांवरा सलोना (मन मोह लेने वाला कृष्ण भजन अवश्य सुनें)

 

 

हम पर चलाय गयो टोना किशोर मेरा सांवरा सलोना 

देख के श्याम को घुंघटा बनाई फिर भी नजर से बच न पाई क्योंकि तनिका सा खुला रहा कोना किशोर मेरा सांवरा सलोना 

ऐसा जादू किया मेरे मन में बस में न मन मेरा काबू न तन पे सारा जीवन हुआ है खिलौना किशोर मेरा सांवरा सलोना 

काय करूं कुछ समझ न आवे सारी सखियां बन बन धावे अरि ऐसा हुआ न कभी न किशोर मेरा सांवरा सलोना 

जित देखूं उत श्याम दिखाये अंग अंग में मेरे श्याम समाये श्याम बिना मुझे आता है रोना किशोर मेरा सांवरा सलोना 




Share:

No comments:

Post a Comment