प्रभू चरणों में लगा मेरा ध्यान ओम नाम जपने से
सगे संबंधी लगे पराये दुख में कोई न साथ निभाये मन मेरे को धीरज मिला ओम नाम जपने से
मतलब का है सारा जमाना भेद अनोखा अब मैंने जाना परम शांति का मार्ग मिला ओम नाम जपने से
काम क्रोध विषयों ने है घेरा मोह ममता ने डाला था डेरा
मुझे मुक्ति का पथ है मिला ओम नाम जपने से
जब से ओम से रिश्ता है जोड़ा प्रभू चरणों में मन को है मोड़ा अब अम्रत बरसने लगा ओम नाम जपने से
No comments:
Post a Comment