सोहर गीत : फिर पड़े न पछताना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे (मजेदार सोहर गीत सुनें)

 

 

मंहगाई का जमाना मेहमान न बुलाना कहीं पड़े न पछताना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 

मम्मी को बुलाना पर सासू न बुलाना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 

भाभी को बुलाना पर जिठनी न बुलाना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 

भाभी को बुलाना पर छोटी न बुलाना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 

भाभी को बुलाना पर भैया न बुलाना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 

बहना को बुलाना पर ननदी न बुलाना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 

सखियों को बुलाना पड़ोसी न बुलाना सैंया याद रखोगे या भूल जाओगे 




Share:

No comments:

Post a Comment