लडडू गोपाल भजन : प्यारे प्यारे लड्डू गोपाल (ठाकुर जी की सेवा करते समय रोज गाकर घर में बुलाये)

 

प्यारे प्यारे लड्डू गोपाल हमारे घर आर जइयो सेवा करूंगी गोपाल हमारे घर आय जइयो 

माखन मिश्री दूध मलाई जो चाहो सो खाओ हमारे घर आय जइयो 

शीष मुकुट कान कुंडल पहनाऊं गले मुतियन की माल हमारे घर आय जइयो 

माथे केसर तिलक लगाऊं हाथों में मुरली कमाल हमारे घर आय जइयो 

छोटे छोटे पांव में घुंघरू लगी पायल अंग पीताम्बर गोपाल हमारे घर आय जइयो 




Share:

No comments:

Post a Comment