राम का जो सहारा न होता कोई जग में हमारा न होता
नाते झूठे हैं दुनिया के सारे भाई बन्धु न कोई हमारे नाम सांचा तुम्हारा न होता कोई जग में हमारा न होता
आई जीवन में जब विपदा भारी टेर तुमको लगाई मुरारी आके तूने बचाया न होता कोई जग में हमारा न होता
मैंने जब जब है तुमको पुकारा तूने आकर दिया है सहारा गर सहारा तुम्हारा न होता कोई जग में हमारा न होता
No comments:
Post a Comment