शिव भजन : भोले की अद्भुत छवि पर दिल दीवाना हो (आपने अभी तक ये भजन कहीं नहीं सुना होगा)

 

 

भोले की अद्भुत छवि पर दिल दीवाना हो गया 

माथे पर चंदा विराजे काली लम्बी हैं जटा , सिर से गंगा को बहाना दिल दीवाना हो गया 

माथे पर चंदन लगा है बिच्छू के कुंडल सजे कंठ में सर्पों की माला दिल दीवाना हो गया 

अंगो में बाघाम्बर सोहे पैरों में घुंघरू बंधे तन पे भस्मी का लगाना दिल दीवाना हो गया 

हाथ में त्रिशूल सोहे जल कमंडल में भरा आपका डमरू बजाना दिल दीवाना हो गया 

तुम ही माता तुम पिता हो तुम ही भोलेनाथ मेरे आपको अपना बनाया दिल दीवाना हो गया 

सारी दुनिया महिमा जाने भोले बाबा आपकी भक्तों पर कृपा लुटाना दिल दीवाना हो गया 




Share:

No comments:

Post a Comment