हनुमान भजन : ऐसा भजन जिसे बार बार सुनने का मन करेगा (वो तो राम जी के चरण दबाये रे सखी)

 

 

वो तो धम धम करता आये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान का नहाना देखो वो तो गंगा में डुबकी लगाये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान का चलना देखो वो तो हवा में उड़ता आये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान का सजना देखो वो तो लाल सिंदूर लगाये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान का पहनना देखो वो तो लाल लंगोटा लगाये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान का भोजन देखो वो तो बूंदी का लड़ुआ खाये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान की भक्ति देखो वो तो राम के चरण दबाये रे सखी हनुमान बजरंगबली 

हनुमान का नाचना देखो वो तो छम छम नाच दिखाये रे सखी हनुमान बजरंगबली 




Share:

No comments:

Post a Comment