गौरी का लाला बड़ा मतवाला बिगड़े काम बनाये रे ओ मेरा गणपति लाला
एक रोज देखा मैंने ब्रम्हापुरी ब्रम्हा के वेद लिखाये रे ओ मेरा गणपति लाला
एक रोज देखा मैंने वैकुंठपुरी में चक्र सुदर्शन चलाये रे ओ मेरा गणपति लाला
एक रोज देखा मैंने कैलाशपुरी में डम डम डमरू बजाये रे ओ मेरा गणपति लाला
एक रोज देखा मैंने अवधपुरी में यज्ञ के मंत्र पढ़ाये रे ओ मेरा गणपति लाला
एक रोज देखा मैंने द्वारिकापुरी में भवन का पूजन कराये रे ओ मेरा गणपति लाला
एक रोज देखा मैंने भक्तों के बीच में सबके विघ्न मिटाये रे ओ मेरा गणपति लाला
No comments:
Post a Comment