मेरे बन जायें बिगड़े काम कन्हैया तेरे आने से
मेरी सूनी पड़ी हैं गलियां चले आओ सांवरिया गलियों में मच जाये धूम कन्हैया तेरे आने से
मेरा सूना पड़ा है अंगना चले आओ सांवरिया अंगना में आये बहार कन्हैया तेरे आने से
मेरा सूना पड़ा है मन्दिर चले आओ सांवरिया मन्दिर में जल जाये ज्योति कन्हैया तेरे आने से
मेरी अंखियां तरसे ओ कन्हैया आओ सांवरिया चले आओ हों दीदार कन्हैया तेरे आने से
No comments:
Post a Comment