सद्गुरु जी भजन : ले गुरु का नाम बन्दे यही तो सहारा है (रविवार के दिन सुनिए बहुत ही मधुर भजन)

 

 

ले गुरु का नाम बन्दे यही तो सहारा है ले गुरु का नाम 

ये जग का पालन हारा है ले गुरु का नाम 

तारीफ क्या करूं इस दीन दाता की दयालु नाम है , दीन दुखियों के दामन को भर देना गुरु का काम है , लाखों की तकदीर को इस मालिक ने संवारा है वो जग का पालन हारा ले गुरु का नाम 

क्या भरोसा है इस जिंदगानी का गुरु को याद कर , क्या सोचता है अनमोल जीवन को न तू बर्बाद कर , सौंप दे पतवार फिर तो पास ही किनारा है वो जग का पालन हारा है ले गुरु का नाम 

कौन है तेरा क्या साथ जायेगा गुरु का ध्यान कर , व्यर्थ है काया धोखे की है माया गुरु से पहचान कर सेवक है नादान तूने गुरु को बिसारा है वो तो जग का पालन हारा है ले गुरु का नाम 




Share:

No comments:

Post a Comment