आज शादी की शुभ घड़ी आय गई रे मेरी प्यारी बन्नी दुल्हन बनी रे
दादा के प्राणों की प्यारी है बन्नी दादी के आंखों का तारा है बन्नी लाल लाल जोड़े में सज गई रे मेरी प्यारी बन्नी दुल्हन बनी रे
ताऊ के प्राणों की प्यारी है बन्नी ताई के आंखों का तारा है बन्नी माथे पे बिंदिया सज गई रे मेरी प्यारी बन्नी दुल्हन बनी रे
पापा के प्राणों की प्यारी है बन्नी मम्मी के आंखों का तारा है बन्नी हाथों में मेहंदी रच गई रे मेरी प्यारी बन्नी दुल्हन बनी रे
चाचा के प्राणों की प्यारी है बन्नी चाची के आंखों का तारा है बन्नी पांव में पायल छनक रहीं रे मेरी प्यारी बन्नी दुल्हन बनी रे
No comments:
Post a Comment