आया महंगाई का जमाना सुनो लल्ला की मम्मी
चरुआ धराने को सासू न बुलाना मम्मी बुलाने का आया जमाना कंगन का पैसा बचाना सुनो लल्ला की मम्मी
पीपल पिसाने को जिठनी न बुलाना भाभी बुलाने का आया जमाना झाले के पैसे बचाना सुनो लल्ला की मम्मी
काजल लगाने को ननदी न बुलाना बहना बुलाने का आया जमाना हरवा के पैसे बचाना सुनो लल्ला की मम्मी
बंशी बजाने को देवर न बुलाना भैया बुलाने का आया जमाना घड़ियों के बचाना सुनो लल्ला की मम्मी
No comments:
Post a Comment