कृष्ण भजन : राधा रानी और कान्हा जी का बहुत ही प्यारा मन को छूने वाला भजन एक बार सुनिए जरुर 💐

 

 

बार बार बंशी बजाया न करो कान्हा मेरी राधा को सताया न करो 

जब मेरी प्यारी राधा पनियां को जाती है यमुना जी का पानी गगरी में लाती है उसी समय कंकड़ मारा न करो कान्हा मेरी राधा को सताया न करो 

जब मेरी प्यारी राधा नहाने को जाती है अपनी सारी सखियों को संग ले जाती है उसी समय चीर चुराया न करो कान्हा मेरी राधा को सताया न करो 

जब मेरी प्यारी राधा बागों में जाती है चुन चुन फूलों से डलिया सजाती है उसी समय राष रचाया न करो कान्हा मेरी राधा को सताया न करो 

जब मेरी प्यारी राधा दही बेचन जाती है पतली कमर अपनी खूब लचकाती है उसी समय माखन चुराया न करो कान्हा मेरी राधा को सताया न करो 




Share:

No comments:

Post a Comment