शिव भजन : शिव आये यशोदा के द्वार (गोकुल में कान्हा को देखने भोले जाते हैं सुनिए मधुर भजन)

 

 

शिव आये यशोदा के द्वार मैया मोहे दर्शन करा दे , मेरा सोया हुआ है कुमार बाबा उसको नाही जगाऊं 

कैलाश पर्वत से आया हूं माता घर तेरे जन्मा है जग का विधाता जिनकी महिमा है अगम अपार मैया मोहे दर्शन करा दे 

बाबा तेरे गले में सर्पों की माला जिसे देख डर जायेगा मेरा लाला बाबा हट न करो बेकार मैया मोहे दर्शन करा दे 

वो सब जग का पालन हारा मैं क्या डराऊंगा उसको बेचारा बिना देखे न जाऊं घर बार मैया मोहे दर्शन करा दे 

डरती डरती मैया बाहर आईं गोदी में अपने लाल को लाईं सब देवों ने की जय जयकार बड़ा सुन्दर है तेरा कुमार मैया मोहे दर्शन करा दे 




Share:

No comments:

Post a Comment