कृष्ण भजन : सांवरा सलोना गिरधारी कन्हैया मेरा दिल ले गया (सांवरिया सरकार का मनमोहक भजन)

 

सांवला सलोना गिरधारी कन्हैया मेरा दिल ले गया ओ मेरा सांवरा 

ओ मेरा सांवरा दौड़ी जाऊं मैं सखी यमुना किनारे जब मोहन की मुरलिया पुकारे नाचूं मैं बन के पुजारी कन्हैया मेरा दिल ले गया 

बड़ो री छबीलो सखी मेरो सांवरिया शरम न आए मोहे मारे नजरिया ऐसो चटक मटक गिरधारी कन्हैया मेरा दिल ले गया 

जब से कन्हैया ने अपना बनाया श्याम पे मैंने सारा जीवन लुटाया मैं तो हो गई वारी न्यारी कन्हैया मेरा दिल ले गया 




Share:

No comments:

Post a Comment