गोपाष्टमी स्पेशल : गऊ की सेवा से तर जायेगा तेरा जीवन सुधर जायेगा (गऊ माता का मधुर भजन सुनें)

 

 

गऊ सेवा से तर जायेगा तेरा जीवन सुधर जायेगा 

कामना पूरी करती है धेनु इसकी कृपा से बजती है बेनु ग्रंथ ऋषियों के पढ़ पायेगा तेरा जीवन सुधर जायेगा

 तेरे तन की बढ़ाती है कान्ति तेरे मन को दिलाती है शान्ति रंग भक्ति का चढ़ जायेगा तेरा जीवन सुधर जायेगा 

भूल करके न मां को भूलना ज्ञान विज्ञान इसमें ही ढूढ़ना संत सत्संग बन जायेगा तेरा जीवन सुधर जायेगा 




Share:

No comments:

Post a Comment