सुहाग गीत : चम चम चमके चुनरी मेरी मैया जी मेरी लाज रखना(जियूं जब तक रहूं सुहागिन बिल्कुल नया)

 

 

चम चम चमके चुनरी मेरी जियूं जब तक रहूं सुहागिन मैया जी मेरी लाज रखना मैया जी मेरा ध्यान रखना 

मांगों में टीका सजा रहे मांग सिंदूर से भरी रहे मेरे माथे की बिंदिया चमके मैया जी मेरी लाज रखना मैया जी मेरा ध्यान रखना

 हाथों में मेहंदी रची रहे खन खन चूड़ी खनकती रहें मेरे हाथों के कंगना खनकें मैया जी मेरी लाज रखना मैया जी मेरा ध्यान रखना 

एड़ी में महावर लगी रहे छम छम पायल बजती रहे मेरे पैरों के बिछुआ चमके मैया जी मेरी लाज रखना मैया जी मेरा ध्यान रखना 

अंगो में साड़ी सजी रहे लाल चुनरिया उड़ी मेरे मन की हो पूरी मुरादा मैया जी मेरी लाज रखना मैया जी मेरा ध्यान रखना 




Share:

No comments:

Post a Comment