तुलसी भजन : अंगना में तुलसी लगाय दूंगी तुम्हें माखन मिश्री(कार्तिक मास स्पेशल मस्त भजन सुनें)

 

 

अंगना में तुलसी लगाय दूंगी तुम अइयो कृष्ण कन्हैया 

अंगना में तुलसी लगाय दूंगी तुम अइयो श्याम सांवरिया 

जब तुलसी को बिंदिया लगाऊं तुम्हें केसर तिलक लगाय दूंगी तुम अइयो कृष्ण कन्हैया 

जब तुलसा को चुनरी ओढाऊं तुम्हें पीला पीताम्बर पहनाय दूंगी तुम अइयो कृष्ण कन्हैया 

जब तुलसा को भोग लगाऊं तुम्हें माखन मिश्री खिलाय दूंगी तुम अइयो कृष्ण कन्हैया 

जब तुलसा को जल मैं चढ़ाऊं तुम्हें ठंडो पानी पिलाय दूंगी तुम अइयो कृष्ण कन्हैया 




Share:

No comments:

Post a Comment